
शिमला, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल की प्रतिभाशाली दृष्टिबाधित गायिका और राजकीय कन्या महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर मुस्कान नेगी गोवा में आयोजित तीसरे अंतरराष्ट्रीय पर्पल फेस्ट में अपने सुरों से सभी को मंत्रमुग्ध करेंगी। उन्हें इस प्रतिष्ठित आयोजन में विशेष आमंत्रण दिया गया है।
मुस्कान नेगी भारतीय चुनाव आयोग की यूथ आइकॉन और उमंग फाउंडेशन की ब्रांड एम्बेसडर हैं। वह न केवल प्रदेश बल्कि देशभर में अपनी गायकी और प्रेरक व्यक्तित्व के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने भारत के कई राज्यों के अलावा अमेरिका में भी अपनी कला का प्रदर्शन किया है और राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर अनेक पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी हैं।
संयुक्त राष्ट्र, गोवा सरकार और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सहयोग से यह तीसरा अंतरराष्ट्रीय पर्पल फेस्ट 9 से 12 अक्तूबर तक आयोजित किया जा रहा है। इस महोत्सव का उद्देश्य दिव्यांगजनों के अधिकारों, क्षमताओं और सशक्तिकरण की नीतियों पर चर्चा और जनजागरूकता फैलाना है।
उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने बताया कि मुस्कान नेगी की प्रस्तुति 10 अक्तूबर को होगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के फेस्ट में 25 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे, जबकि पिछले वर्ष आयोजित फेस्ट में करीब 23 हजार से अधिक लोगों ने भागीदारी की थी।
इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में दिव्यांगजनों के अधिकारों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और खेल प्रतियोगिताओं पर केंद्रित विभिन्न कार्यक्रम होंगे। अजय श्रीवास्तव ने कहा कि यह हिमाचल के लिए गर्व की बात है कि अत्यंत प्रतिभाशाली दृष्टिबाधित गायिका मुस्कान नेगी को इतने बड़े वैश्विक मंच पर अपनी कला दिखाने और प्रदेश का नाम रोशन करने का अवसर मिल रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
