Maharashtra

दृष्टि हमारा अधिकार मोतियाबिंद मुक्त महाराष्ट्र मुहिम में ठाणे में कई शिविर

मुंबई ,22 जुलाई ( हि. स.) ।महाराष्ट्र सरकार का जन स्वास्थ्य विभाग 22 जुलाई, 2025 से 22 अगस्त, 2025 तक पूरे राज्य में “मोतियाबिंद मुक्त महाराष्ट्र” नामक एक विशेष अभियान चला रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मोतियाबिंद जैसी बीमारियों से होने वाले अंधेपन को दूर करना और नागरिकों में नेत्र रोगों के शीघ्र निदान के लिए जागरूकता पैदा करना है।

इस अभियान के अंतर्गत ठाणे जिले में 7,182 मोतियाबिंद शल्य चिकित्सा का लक्ष्य रखा गया है और जिला कलेक्टर अशोक शिंगारे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहन घुगे के नेतृत्व में इस अभियान को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जा रहा है। साथ ही, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. कैलाश पवार और जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंगाधर पारगे के मार्गदर्शन में जिले भर में बड़े पैमाने पर शिविरों का आयोजन किया गया है।

अभियान में निशुल्क नेत्र परीक्षण,फिर निशुल्क शल्य चिकित्सा ,जांच से पूर्व निशुल्क दवाएं, अस्पताल तक परिवहन सुविधा भी मुफ्त जागरूकता मुहिम में स्कूल छात्र छात्राओं की भागीदारी होगी ।40 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक नेत्र रोग दे पीड़ित नागरिक लाभार्थी होंगे।इसके लिए लक्षणों की पहचान धुंधली दृष्टि रात में देखने में कठिनाई ,आंखों में दोहरी छबि दिखाना,टीवी देखने में दिक्कत अथवा बरस बार चश्मा बदलना।

इसके लिए जाँच एवं शल्य चिकित्सा शिविर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, ग्रामीण अस्पतालों, उप-जिला अस्पतालों और अधिसूचित निजी अस्पतालों में आयोजित किए गए हैं। स्वास्थ्य कार्यकर्ता, नर्स, आशा और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी घर-घर जाकर संदिग्ध रोगियों की सूची तैयार कर रहे हैं।

जिला स्वास्थ अधिकारी डॉ गंगाधर पारगे ने बताया कि जिला परिषद ठाणे स्वास्थ्य विभाग सभी नागरिकों से नेत्र रोगों को नज़रअंदाज़ न करने, समय पर जाँच कराने और आशा कार्यकर्ताओं/एएनएम/स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से संपर्क करने की अपील की है,।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top