
मंडी, 30 जून (Udaipur Kiran) । मंडी शहर में स्थित विश्वकर्मा मंदिर के साप की पहाड़ी भारी बरसात से फिर दरक गई । वर्ष 2023 में बरसात की वजह से दरकी इस पहाड़ी के उपर बने मकानों को खतरा बन गया था और मकान क्षतिग्रस्त भी हुए। इस समस्या को देखते हुए हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग ने लगभग एक करोड़ रुपये की धनराशि से एक कंपनी को आधुनिक तकनीकी के माध्यम से भूसंख्लन रोकने हेतु डंगा लगाने का कार्य कराया था, जाे कामयाब नहीं हुआ। बीते कल हुई भारी बरसात के कारण नई तकनीकी से लगाए गए डंगे को पुनः क्षति पहुंची है और वह पुनः क्षतिग्रस्त हो गया है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए सोमवार को स्थानीय विधायक अनिल शर्मा एवं नगर निगम मंडी के महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा मौके पर पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण किया तथा समस्या की गंभीरता को समझा।
इसके उपरांत नगर निगम कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें विधायक और महापौर के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक में इस विषय पर विस्तार से चर्चा की गई और यह निर्णय लिया गया कि उक्त दरकती पहाड़ी भूमि को नगर निगम मंडी को स्थानांतरित कर दिया जाए। इस स्थानांतरण के पश्चात वहां पर जनसुविधा के लिए सामुदायिक भवन, पार्किंग का निर्माण किया जाएगा, जो न केवल क्षेत्र का सौंदर्य बढ़ाएगा, बल्कि स्थानीय विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके अलावा, सामुदायिक भवन, पार्किंग के बनने से रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे और निगम क्षेत्र की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
