
बाराबंकी, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । आदर्श नगर पंचायत रामनगर में स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार काे महर्षि वाल्मीकि जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई।
विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री राहुल कुमार वर्मा एवं वाल्मीकि मंदिर के अध्यक्ष राजू वाल्मीकि ने कार्यकर्ताओं के साथ महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विधि विधान से पूजा कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विहिप जिला मंत्री राहुल कुमार वर्मा ने कहा कि सभी हिंदू सहोदर भाई हैं। महर्षि वाल्मीकि के आश्रम में सीता माता रहीं। वहीं, लव कुश का जन्म हुआ। उन्हें संस्कारित व प्रशिक्षित करने का कार्य महर्षि वाल्मीकि ने किया। ऐसे महर्षि वाल्मीकि एक जाति के नहीं अपितु सारे हिंदू समाज के श्रद्धा के केंद्र हैं। उसके उपरांत विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने वाल्मीकि समाज के बंधुओं का माल्यार्पण व अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष रमाकांत वर्मा प्रखंड मंत्री कृष्ण कुमार निगम जिला प्रचार प्रसार प्रमुख सुमित्रा प्रसाद शुक्ला नगर उपाध्यक्ष दिलीप सोनी गुड्डू बजरंग दल प्रखंड संयोजक आदि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी
