
एम्स ऋषिकेश पहुंच कर चंपत राय ने मंदिर हादसे में घायलाें का जाना हालचाल
हरिद्वार, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री एवं विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने एम्स ऋषिकेश पहुंच कर हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर के सीढ़ी मार्ग पर भगदड़ में घायलाें से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। राय ने पीड़ित परिजनाें के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
उत्तराखंड प्रवास पर आए चंपत राय ने मनसा देवी मंदिर के सीढ़ी मार्ग पर भगदड़ में आठ श्रद्धालुओं की माैत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। साेमवार काे राय ने मनसा देवी मंदिर हादसा के संबंध में जानकारी ली और एम्स ऋषिकेश पहुंच कर घायलों से मुलाकात की। राय ने घायलाें को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद दुख की घड़ी में शोकसंतप्त परिवारों एवं दुर्घटना में घायल परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की मांग भी की।
इधर, जिला चिकित्सालय हरिद्वार में उपचाराधीन घायल श्रद्धालुओं से स्वामी विष्णुदास महाराज परमाध्यक्ष उछाली आश्रम के नेतृत्व में बलराम कपूर जिला अध्यक्ष विहिप, जीवेंद्र तोमर जिला मंत्री, अमित मुल्तानिया जिला संयोजक बजरंग दल, नवीन तेश्वर प्रांत सुरक्षा प्रमुख बजरंगदल उत्तराखण्ड, अंगद सक्सेना आदि अनेक प्रमुख कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। उन्हाेंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
