Uttar Pradesh

विश्वेश का इंटीग्रेटेड पीएचडी में हुआ चयन

विश्वेश

बलिया, 30 जून (Udaipur Kiran) । शहर से सटे जीराबस्ती निवासी पत्रकार बंकेश तिवारी के पुत्र विश्वेश तिवारी का तिरुवनंतपुरम स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च में इंट्रीग्रेटेड पीएचडी कोर्स के लिए् दाखिला मिलने पर परिजनों में हर्ष का माहौल है। विश्वेश यहां गणित विषय में एमएससी करने के साथ ही पीएचडी भी करेंगे। इसके लिए सरकार से पीएचडी से पूर्व तीन साल तक उनको प्रति माह 12500 रुपये फेलोशिप के तौर पर मिलेंगे। तीन वर्ष के बाद पीएचडी शुरू होने पर नेट जेआरएफ का फेलोशिप मिलना शुरू हो जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top