HEADLINES

ईरान में भारतीयों के अपहरण की बढ़ती घटनाओं के बाद वीजा छूट सुविधा निलंबित, भारत ने जारी की सख्त एडवाइजरी

नई दिल्ली, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारत सरकार ने जानकारी दी है कि हाल के दिनों में कई भारतीय नागरिकों को रोजगार या तीसरे देशों में आगे यात्रा के झूठे वादों के बहाने ईरान ले जाकर फंसाने की घटनाएं सामने आई हैं। अपराधी गिरोहों ने सामान्य भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए उपलब्ध वीजा-मुक्त (Visa Waiver) सुविधा का दुरुपयोग करते हुए लोगों को ईरान बुलाया और वहां पहुंचने के बाद कई मामलों में अपहरण कर फिरौती तक मांगी गई।

सरकार ने बताया कि लगातार बढ़ती शिकायतों और इन गंभीर घटनाओं के मद्देनजर ईरान सरकार ने 22 नवम्बर 2025 से भारतीय पासपोर्टधारकों के लिए वीजा-मुक्त सुविधा निलंबित कर दी है। अब किसी भी भारतीय नागरिक को ईरान में प्रवेश या ट्रांजिट के लिए पूर्व-स्वीकृत वीजा आवश्यक होगा। यह कदम अपराधियों द्वारा वीजा-फ्री प्रवेश की सुविधा के दुरुपयोग को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है।

विदेश मंत्रालय ने सभी भारतीय नागरिकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि वे-ईरान के लिए वीजा-फ्री यात्रा का दावा करने वाले किसी भी एजेंट के झांसे में न आएं, रोजगार या विदेश भेजने के फर्जी वादों से सावधान रहें और यात्रा एवं वीजा की प्रक्रिया केवल आधिकारिक माध्यमों से ही पूरी करें।

सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि वीजा छूट सुविधा का दुरुपयोग रोकने और भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम अत्यंत आवश्यक था। विदेश मंत्रालय ने नागरिकों को सलाह दी है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या एजेंट की जानकारी तुरंत अधिकारियों को दें, ताकि ऐसी घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।

——————-

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय