Gujarat

‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के शुभारंभ का वर्चुअल प्रसारण राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने गांधीनगर से देखा

महात्मा मंदिर, गांधीनगर
महात्मा मंदिर, गांधीनगर
महात्मा मंदिर, गांधीनगर

गांधीनगर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के धार से राष्ट्रव्यापी ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारंभ किया। राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर से इस कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण देखा।

राज्य सूचना विभाग ने अपने बयान में बताया कि राज्यपाल, मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के शुभारंभ अवसर पर महात्मा मंदिर में आयोजित निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का दौरा किया। उपरोक्त मेगा कैंप में नागरिकों को हृदय रोग, कैंसर, किडनी, टीबी, डायलिसिस, रक्तचार (बीपी), स्त्री रोग, आंख, कान, नाक और गले के रोगों की निःशुल्क जांच के अलावा मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।

गुजरात में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं महिला एवं बाल कल्याण विभाग की ओर से 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा उप केंद्रों से लेकर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटलों तक स्त्रियों एवं बच्चों के लिए 14 विभिन्न विषयों से संबंधित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

आज से शुरू हुए राष्ट्रव्यापी अभियान के संदर्भ में गुजरात में लगभग 1,41,037 शिविरों का आयोजन किया गया है, जिनमें उप स्वास्थ्य केंद्र-आयुष्मान आरोग्य मंदिर द्वारा 1,00,854, प्राथममिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा 20,007, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा 5,590, शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर द्वारा 9971 और सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा 4615 शिविर शामिल हैं। इस प्रकार, राज्य में 10,849 स्पेशलिस्ट कैंप और 1,30,188 स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन कर नागरिकों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। प्रसव पूर्व और प्रसवोत्तर संबंधित सेवाएं, टीकाकरण और बाल स्वास्थ्य संबंधित सेवाएं, किशोरी स्वास्थ्य के तहत एनीमिया और मासिक धर्म स्वच्छता संबंधित सेवाएं, डायबिटीज और बीपी जैसे गैर-संचारी रोग, ओरल, सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग एवं उपचार से संबंधित सेवाएं, सिकल सेल रोग की स्क्रीनिंग और उपचार, टीबी, मानसिक स्वास्थ्य, नेत्र, ईएनटी सेवाएं और दंत चिकित्सा संबंधित सेवाएं, मेदस्विता (मोटापा) तथा देह एवं अंग दान को लेकर जागरूकता, आयुष सेवाओं को शामिल करते हुए जेरियाट्रिक (वृद्ध नागरिकों के लिए) चिकित्सा देखभाल, आयुष्मान भारत और वय वंदन कार्ड संबंधित सेवाएं, रक्तदान शिविर और जागरूकता जैसी सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

इस पखवाड़े के दौरान सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में होने आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविरों में स्वास्थ्य विषयक सेवाएँ जैसे कि मेडिकल चेक-अप, स्क्रीनिंग, निदान, लेबोरेटरी टेस्ट, डायग्नोस्टिक टेस्ट, एक्स-रे, सोनोग्राफी, एमआरआई और सीटी स्कैन जैसे रेडियोलॉजिकल टेस्ट आदि निःशुल्क किए जाएंगे। इतना ही नहीं, इन 15 दिनों के दौरान चिकित्सकों द्वारा कैंप में प्रिस्काइब किए गए टेस्ट को बाद में निर्धारित समय सीमा में निःशुल्क किया जाएगा।

इसके अलावा, अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम सहित राज्य में लगभग 600 स्थानों पर मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य सेवा के इस पखवाड़े में राज्य की प्रत्येक महिला, उनके परिवारजनों सहित सभी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में कैंप का लाभ उठाने का अनुरोध किया है।

गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में सांसद मयंकभाई नायक, गांधीनगर जिला पंचायत की अध्यक्ष शिल्पाबेन पटेल, विधायक रीटाबेन पटेल, विधायक जयंतीभाई पटेल, मुख्य सचिव पंकज जोशी, स्वास्य्त विभाग के प्रधान सचिव धनंजय द्विवेदी सहित कई अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad

Most Popular

To Top