Uttar Pradesh

कानपुर में अब तक 1500 दिव्यांगों का घर बसाया: वीरेंद्र कुमार

बैठक के दौरान अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार व अन्य का छायाचित्र

कानपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर में 14 फरवरी 2026 को दिव्यांगों का सामूहिक विवाह आयोजन होगा। अब तब 1500 दिव्यांगों का घर बसाया जा चुका है। यह बातें रविवार को विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने शास्त्री नगर के बड़ा सेंट्रल पार्क बगिया में एक बैठक में कही है।

उन्होंने कहा कि एसोसिएशन प्रतिवर्ष दिव्यांगजनों का सामूहिक विवाह समारोह पिछले 30 वर्षों से आयोजित कर रहा है। अगले साल 14 फरवरी 2026 को दिव्यांगजनों का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित होगा। इसके लिए नियमित रूप से शास्त्री नगर बड़ा सेंट्रल पार्क में पंजीकरण शिविर लगाया जाएगा।

वीरेन्द्र ने समाज के सभी संभ्रांत नागरिकों, उद्योगपतियों से अपील है कि कि इस सामूहिक विवाह में बढ़ -चलकर हिस्सा लें। जिससे दिव्यांगजनों के सामूहिक विवाह में आने वाली बाधाओं को दूर किया जा सके। बैठक में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, महासचिव अरविन्द सिंह, अल्पना कुमारी, गुड्डी दीक्षित, वैभव दीक्षित, गौरव कुमार आदि शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top