
एक सैनिक के साथ होती परिवार के अलावा करोड़ों देशवासियों की दुआएं : आशा खेदड़
अग्रोहा के जाखड़ चौक पर शहीद दिवस समारोह का आयोजन
हिसार, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ओएसडी विरेन्द्र
बड़खालसा ने कहा है कि हमें मातृ शक्ति का सदैव सम्मान करना चाहिए। महिलाएं किसी भी
क्षेत्र में पीछे नहीं है और केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार महिलाओें के उत्थान व
सम्मान में अनेक योजनाएं चला रही है।
विरेन्द्र बड़़खालसा मंगलवार काे अग्रोहा में जाखड़ चौक पर आयोजित शहीदी दिवस समारोह को
मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शहीदों की बदौलत ही हम खुली
हवा में सांस ले रहे हैं। हमें सदैव शहीदों व उनके परिजनों का सम्मान करना चाहिए और
यदि परिवार में कोई जरूरतमंद है तो उसकी मदद करनी चाहिए ताकि वे किसी भी रूप में अपने
को उपेक्षित महसूस न करें। उन्होंने सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित इस कार्यक्रम की प्रशंसा
की और कहा कि इससे हमें शहीदों के बारे में जानने व उनकी सेवाओं के बारे में जानकारी
मिलती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने कहा कि जिस
परिवार का बेटा देश की सेवा में जाता है, वह कभी अकेला नहीं जाता बल्कि अपने परिवार
व देश की रक्षा का संकल्प लेकर करोड़ों लोगों की दुआएं लेकर सेना में जाता है। बेटे
के सेना में भर्ती होने के साथ ही एक मां अपने बेटे को, एक पत्नी अपने पति को और एक
बहन अपने भाई को हंसते हंसते देश की सेवा के लिए भेज देती है और कहती है कि जिस पर
उस बेटे पर हमारे परिवार की सेवा का भाव है, उसी प्रकार देश की सेवा का भी भार है।
मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा
विधायक रणधीर पनिहार, प्रदेश सचिव कैप्टन भूपेन्द्र वीरचक्र, पूर्व सांसद डॉ. डीपी
वत्स, पूर्व मंत्री अनूप धानक, साधुराम जाखड़, वेद फूलां, योगेश सिलानी, अनिता कुंडू,
सोशल मीडिया प्रमुख अमर पातड़, अजय गावड चेयरमैन, मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र सोनी, घनश्याम
शर्मा, प्रोमिला पूनिया, पंचायत समिति मेंबर आरजू थाकन, संजय पंघाल, आनंद राज, राममेहर
पंघाल, नवीन शर्मा, सतीश पूनिया, देवराज नंगथला व धूपसिंह थाकन सहित अनेक पदाधिकारी,
गणमान्य व्यक्ति व क्षेत्र के नागरिक मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
