HEADLINES

बेंगलुरु में भगदड़ मामले में तीन माह बाद विराट कोहली का भावुक संदेश

Virat

बेंगलुरु, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्थानीय चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास 4 जून को आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) टीम की जीत के जश्न के दाैरान भगदड़ की घटना के तीन माह बाद क्रिकेटर विराट काेहली ने एक भावुक संदेश साझा किया है।

बुधवार काे आरसीबी के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर क्रिकेटर विराट काेहली ने पाेस्ट किया कि 4 जून हमारी फ्रैंचाइज़ी के इतिहास का सबसे खुशी का पल होना चाहिए था, लेकिन यह एक त्रासदी में बदल गया। मैं उन लोगों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा हूँ जिन्होंने अपनी जान गंवाई और उन प्रशंसकों के लिए भी जो घायल हुए थे। उन्होंने कहा कि हम सावधानी, सम्मान और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ेंगे।

उल्लेखनीय है कि आईपीएल में आरसीबी की जीत के बाद जश्न मनाने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक आयाेजन किया गया था। इस दाैरान स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ एकत्र हाेने के दाैरान भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से अधिक घायल हुए थे। पुलिस ने इस मामले में आरसीबी, केएससीए और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी डीएनए एंटरटेनमेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया था। राज्य सरकार ने शहर के पुलिस आयुक्त बी. दयानंद समेत कुछ अधिकारियों को निलंबित भी कर दिया था।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश महादेवप्पा

Most Popular

To Top