
धर्मशाला, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । ज़िला कांगड़ा की शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को आयोजित संगोष्ठी में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक विपिन सिंह परमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को एक नए युग की ओर अग्रसर किया है। नेक्स्ट जेन जीएसटी को लेकर आयोजित इस संगोष्ठी में
उन्होंने कहा कि एक कर (जीएसटी) जैसे ऐतिहासिक फैसले भारत को आर्थिक शक्ति बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे।
संगोष्ठी के दौरान जीएसटी दरों में कटौती और नए स्लैब्स पर विस्तार से चर्चा की गई। परमार ने कहा कि नेक्स्ट जेन जीएसटी आम जनता, व्यापारियों और उद्योग जगत सभी के लिए लाभकारी है। यह न केवल आर्थिक विकास को नई गति देगा, बल्कि छोटे व्यापारियों के लिए भी अवसरों के द्वार खोलेगा।
उन्होंने सभा में प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की राह पर तेजी से बढ़ रहा है।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भी प्रधानमंत्री मोदी के इस कदम का स्वागत किया और विश्वास जताया कि आने वाले समय में देश की अर्थव्यवस्था और मजबूत होकर हर वर्ग को लाभान्वित करेगी।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री सरवीण चौधरी, मंडल अध्यक्ष रवि दत्त शर्मा, अशोक विशिष्ट, ज़िला कांगड़ा भाजपा महामंत्री देवेंद्र कोहली आदि अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
