WORLD

गाजा से रिहा 48 कैदियों की ‘विदाई तस्वीर’ में दिखाई दिए नेपाल के विपिन जोशी

हमास द्वारा सार्वजनिक किए गए बंधकों की तस्वीर

काठमांडू, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हमास की सशस्त्र शाखा ने गाजा में बंद 48 इजरायली कैदियों को रिहा कर दिया है। ‘विदाई तस्वीर’ में नेपाल के विपिन जोशी भी दिखाई दिए हैं। अब हमास के कब्जे से छुडाकर नेपाली युवक विपिन जोशी को भी नेपाल लाये जाने की संभावना बढ़ गई है।

अल जजीरा समाचार एजेंसी के अनुसार हमास ने इजरायली कैदियों की विदाई फोटो ऐसे समय जारी की है, जब इजरायली सेना घेरे हुए क्षेत्र के सबसे बड़े शहर को नष्ट करने और उस पर नियंत्रण करने के अपने अभियान को जारी रखे हुए है। क़स्साम ब्रिगेड ने शनिवार को तस्वीरों का एक संकलन ऑनलाइन पोस्ट किया, जिसमें जीवित और मृत कैदियों के चेहरे दिखाई दे रहे हैं। कैप्शन में उन सभी को रॉन अराद कहा गया है।

हमास की ओर से जारी फोटो में लिखा है, यह एक विदाई फोटो है, क्योंकि नेतन्याहू के इनकार और ज़मीर के आत्मसमर्पण के कारण गाजा शहर में सैन्य अभियान शुरू हो गया है। हमास ने दावा किया है कि इजरायल के व्यापक जमीनी और हवाई हमलों ने गाजा पट्टी में बंद कैदियों की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है।

हमास की ओर से इजरायल पर हमले के पहले दिन ही करीब दर्जन भर नेपाली नागरिकों की हत्या करने के साथ ही कई नेपाली नागरिकों का अपहरण कर लिया गया था। मारे गए नेपाली नागरिकों में अधिकतर छात्र थे, उनके शव स्वदेश लाये जा चुके हैं। सैकड़ों नेपाली नागरिकों को भी सुरक्षित नेपाल लाया जा चुका है, लेकिन हमास के कब्जे से नेपाली युवक विपिन जोशी की अब तक रिहाई नहीं हो पाई है। अब कैदियों की ‘विदाई तस्वीर’ में विपिन के दिखने से उसे भी नेपाल लाये जाने की संभावना बढ़ गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top