
भोपाल, 27 नवम्बर (Udaipur Kiran) । अजाक्स के प्रांताध्यक्ष और आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज की बहू-बेटियों को लेकर कथित आपत्तिजनक बयान के विरोध में गुरुवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जोरदार प्रदर्शन हुआ। ब्राह्मण समाज के बैनर तले प्रदर्शनकारियों ने रोशनपुरा चौराहे पर जमकर नारेबाजी की और अधिकारी के बर्खास्त होने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने इस मौके पर संतोष वर्मा का पुतला भी दहन किया। उनका कहना था कि मध्य प्रदेश कैडर के इस आईएएस अधिकारी ने पहले भी ऐसे विवादित बयान दिए हैं, लेकिन अब तक उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई।
इस दौरान प्रदर्शन उग्र होते देख पुलिस ने हस्तक्षेप किया और कई समाज के नेताओं को हिरासत में लिया। गिरफ्तारियों में कर्मचारी नेता सुधीर नायक, नगर निगम भोपाल के पूर्व अध्यक्ष कैलाश मिश्र, पुष्पेन्द्र मिश्रा और कर्मचारी नेता श्यामसुंदर शर्मा शामिल हैं। ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि जब तक संतोष वर्मा के खिलाफ कठोर विभागीय कार्रवाई नहीं होती, उनका विरोध जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में आंदोलन और तेज किया जाएगा।
समाज के लोगों का कहना है कि इस तरह की टिप्पणियां न केवल महिलाओं का अपमान हैं, बल्कि समाज की गरिमा और संविधान में निहित समानता के अधिकार का भी उल्लंघन करती हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि अब आवाज उठ चुकी है और इसे किसी भी कीमत पर दबाया नहीं जा सकेगा।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत