
चुराचांदपुर (मणिपुर), 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में 14 सितंबर की रात एक बार फिर हिंसा भड़क उठी। अज्ञात उपद्रवियों ने कई कुकी-ज़ो नेताओं के आवासों को निशाना बनाया।
हमले के दौरान कुकी नेशनल ऑर्गेनाइजेशन (केएनओ) के एक्सटर्नल सेक्रेटरी कैल्विन का घर पूरी तरह आग की लपटों में घिर गया। इसी रात समझौते से जुड़े एक अन्य नेता का आवास भी जला दिया गया।
यह घटना उस समय हुई, जब 12 सितंबर को सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में दो लोगों की गिरफ्तारी को लेकर जिले में भारी विरोध-प्रदर्शन हुआ था। यह घटनाक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित राज्य यात्रा से ठीक पहले सामने आया।
उपद्रवियों ने कुकी-ज़ो कोऑर्डिनेशन कमिटी (केजैडसी) और इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (आईटीएलएफ) के प्रवक्ता गिन्जा वुआलजोंग के आवास को भी निशाना बनाया, हालांकि स्थानीय लोगों और युवाओं की तत्परता से यहां आगजनी की कोशिश विफल कर दी गई।
घटनास्थल पर तुरंत सुरक्षा बल और सेना के जवान पहुंच गए तथा इलाके की घेराबंदी कर दी। बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रशासन ने पूरे चुराचांदपुर में निगरानी कड़ी कर दी है ताकि हालात और न बिगड़ें।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
