देहरादून, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिलाधिकारी सविन बंसल ने शहर के राजपुर रोड स्थित सर्किल बार में हुई आगजनी की घटना को गंभीरता से लेते हुए बार का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया है। इस घटना की जांच के लिए उप जिलाधिकारी सदर हरी गिरी के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित कर दी गई है।
दरअसल, सर्किल बार में शनिवार की रात पार्टी के दाैरान आग से खेल दिखाते समय अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया था। इससे खेल दिखाने वाले दाे लाेग झुलस गए थे। इस घटना काे जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया।
जिलाधिकारी ने संयुक्त टीम गठित कर इस मामले की जांच कराई। जांच में मानकों का उल्लंघन व घोर लापरवाही सामने आई है। इसको गंभीरता से लेते हुए बार का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है। संयुक्त जांच टीम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि राजपुर रोड़ स्थित सर्किल बार एफएल-7 बार में तृतीय तल के हॉल में घटना के समय लगभग 40-50 लोगों की भीड़ मौजूद थी, दो बार मैन प्रदर्शन कर रहे थे, जिसमें आग से खेला जा रहा था। इस दौरान दो बार मैन झुलस गये। इस कृत्य से वहां मौजूद सभी लोगों के आग मे झुलसने की सम्भावना थी एवं बड़ी आगजनी की घटना घटित हो सकती थी, हॉल की सीलिंग में लकड़ी और टहनियों का कार्य किया गया है, जिससे मौके पर आग का बहुत बड़ा रूप लेने की प्रबल सम्भावना थी।
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल