
रामगढ़, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । रामगढ़ जिले की गोला प्रखंड में सड़क निर्माण योजना के शिलान्यास में प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर दिया गया। शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न होने के बाद यह मामला तूल पकड़ लिया और राजनीतिक विवाद शुरू हो गया। गोला प्रखंड के सरगडीह में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सरगडीह पीडब्ल्यूडी रोड से सुथरपुर गांव तक पथ के भूमि पूजन के दौरान प्रोटोकॉल उल्लंघन का मामला आते ही विभाग ने त्वरित कार्रवाई की। शिलापट्ट पर हजारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जायसवाल का नाम रामगढ़ विधायक के नाम के नीचे लिखे जाने पर हुए विवाद के बाद शुक्रवार को विभाग ने पुराने शिलापट्ट को हटाकर नया शिलापट्ट लगा दिया है।
भूमि पूजन के समय मामला आया सामने
यह मामला तब सामने आया था जब भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए शिलापट्ट पर सांसद का नाम विधायक के नीचे लिखा गया था। इसे लेकर रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल और भाजपा कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध जताते हुए कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया था। इस घटना के बाद, राजीव जायसवाल ने रामगढ़ के उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज, उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल और ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता बिनोद कुमार से मिलकर इसकी शिकायत की और कार्रवाई की मांग की थी। शिकायत के बाद, विभाग ने मामले की गंभीरता को समझते हुए संवेदक को नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा था।
संवेदक की गलती, नया शिलापट्ट लगाने का विभाग ने दिया आदेश
विभाग ने स्पष्ट कहा कि भूमि पूजन का कार्यक्रम विभाग का कार्यक्रम नहीं था। उस दिन विभाग का कोई पदाधिकारी भी इसलिए उपस्थित नहीं था। विभाग ने इसको संवेदक की गलती बताते हुए संवेदक पर नोटिस करते हुए 24 घंटे के अंदर शिलापट्ट बदलने का आदेश दिया था । इस पर रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने कहा है कि किसी भी हाल में इस तरह का प्रोटोकॉल का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।विभाग और संवेदक दोनों ही इसके लिए दोषी है ।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
