
नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । विनू मांकड़ ट्रॉफी (मेंस अंडर-19) के एक रोमांचक मुकाबले में उत्तराखंड ने पांडिचेरी को हराकर शानदार जीत दर्ज की। क्रिकेट अकादमी ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) और क्रिकेट अकादमी ऑफ पांडिचेरी (सीएपी) के बीच खेले गए इस मैच में उत्तराखंड के युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा।
टॉस जीतकर उत्तराखंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पांडिचेरी की टीम ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए 300 रन का मजबूत लक्ष्य खड़ा किया। हालांकि, उत्तराखंड के गेंदबाजों ने बीच-बीच में अहम विकेट हासिल कर विपक्ष को पूरी तरह खुलकर खेलने नहीं दिया।
आयुष और लक्ष्य का दमदार प्रदर्शन
लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तराखंड की शुरुआत शानदार रही। टीम के ओपनर आयुष देशवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 136 रनों की पारी खेली, जबकि लक्ष्य रायचंदानी ने संयमित और प्रभावशाली बल्लेबाजी के साथ नाबाद 103 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी ने उत्तराखंड की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई और 45 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया।
प्लेयर ऑफ द डे: आयुष और लक्ष्य
आयुष देशवाल और लक्ष्य रायचंदानी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए संयुक्त रूप से ‘प्लेयर ऑफ द डे’ चुना गया। आयुष की सटीक बल्लेबाजी और लक्ष्य की धैर्यपूर्ण पारी ने टीम को जीत की राह पर बनाए रखा। दोनों खिलाड़ियों ने न केवल अपनी बल्लेबाजी से बल्कि मैदान पर अपने आत्मविश्वास और खेल भावना से भी सबका दिल जीत लिया।
उत्तराखंड क्रिकेट का उज्जवल भविष्य
यह जीत उत्तराखंड क्रिकेट के लिए एक बड़ा संकेत है कि यहां के युवा खिलाड़ी अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन (यूसीए) के लिए यह सफलता प्रेरणादायक है और इससे टीम का मनोबल भी बढ़ा है।
अब टीम अगले मुकाबलों में इसी लय को बनाए रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी। क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें अब इन उभरते सितारों — आयुष देशवाल और लक्ष्य रायचंदानी — पर टिकी हैं, जिन्होंने साबित कर दिया है कि भविष्य में वे बड़े मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने की क्षमता रखते हैं।
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
