पौड़ी गढ़वाल, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ पौड़ी के द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया। अधिवेशन में डाक सेवकों को आठवें वेतन आयोग का लाभ देने सहित विभिन्न मुददे उठाए गए। अधिवेशन में संघ की नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया।
रविवार को प्रेक्षागृह में आयोजित डाक सेवक संघ के अधिवेशन में प्रांतीय अध्यक्ष राजपाल नेगी ने ग्रामीण डाकसेवकों को आठवें वेतन आयोग में सम्मलित करते हुए पूर्णकालिक विभागीय कर्मचारी का दर्जा देने, जोखिम भत्ता देने, मृतक आश्रितों को नौकरी देने, शाखा डाकघरों में नकदी सीमा बढ़ाए जाने आदि मांग उठाई। अधिवेशन के दौरान संघ की नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए विजय नैथानी को अध्यक्ष, विनोद सिंह रावत को कार्यकारिणी अध्यक्ष, रघुनंदन गोदियाल व सोहन लाल को उपाध्यक्ष, प्रेम सिंह भंडारी को मंडलीय सचिव, श्रीधर प्रसाद नौटियाल, नरेंद्र चौहान व दीपक कुलसारी को सहसचिव, रमेशचंद्र को कोषाध्यक्ष, प्रताप सिंह बिष्ट को सहकोषाध्यक्ष चुना गया।
इसके साथ ही कार्यकारिणी में प्रकाश नौड़ियाल , नीरज रावत, सुबोध कुमार, शंकप प्रसाद व दिनेश रावत को संगठन सचिव, कैलाश रावत को लेखा परिक्षक, देवेंद्र चंदोला को संरक्षक नियुक्त किया गया। इस मौके पर पर्यवेक्षक डाक निरीक्षक पौड़ी सुशील राज, नरेंद्र सिंह बिष्ट, पदमभूषण नेगी, विजय राणा, जीवन प्रकाश, नंदकिशोर डोभाल आदि शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
