Uttrakhand

सभी को साथ लेकर करेंगे क्षेत्र का विकासः विनीता

पीपलकोटी में नवनिर्वाचत पंचायत सदस्यों का स्वागत करते हुए बंड विकास संगठन।

गोपेश्वर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । बंड विकास संगठन की ओर से सोमवार को दशोली ब्लॉक के सभी नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया।

इस मौके पर नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख विनीता देवी ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी उच्च प्राथमिकता में है इसके लिए वह हर संभव प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सभी को साथ लेकर आगे बढा जाएगा।

बंड विकास संगठन की ओर से आयोजित समारोह में प्रमुख विनीता देवी ने क्षेत्र की जनता और पंचायत प्रतिनिधियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने दोबारा प्रमुख पद सौंपकर जो विश्वास उनके प्रति जताया है वे उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी।

उन्होंने कहा कि विकट भौगोलिक परिस्थिति वाले दशोली विकास खंड में तमाम समस्याएं है। जिनसे से पूर्व से ही भलीभांति से परिचित है। उन्होंने अपने पहले कार्यकाल में भी कई समस्याओं के समाधान करने का प्रयास किया है। इस बार भी अन्य समस्याओं के समाधान का प्रयास सामुहिकता के साथ किया जाएगा।

इस मौके पर सेंजी वार्ड की नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य संतोषी ने क्षेत्रीय जनता का आभार जताते हुए कहा कि समस्याओं को जिला पंचायत में रखते हुए उनके समाधान के लिए कार्य करेंगी और विकास के लिए सभी को साथ लेते हुए कार्य करेंगी।

इस मौके पर ज्येष्ठ उप प्रमुख विपिन कंडारी,नगर पंचायत अध्यक्ष पीपलकोटी आरती नवानी, स्यूण के प्रधान प्रकाश पंवार, बेमरू के रविंद्र नेगी, मठ की पूजा देवी, सल्ला रेतोली की आशा देवी, किरुली की सुषमा देवी, लुहा की भूवना देवी, दिगोली की कुसुम रावत, हाट की लक्ष्मी देवी, जैसाल के प्रकाश डंडरियाल, जुमला की ब्रिंदा देवी, खेनूरी की योगिता देवी, क्षेत्र पंचायत किरूली चांतोली ममता देवी, बोलां के पंकज पुरोहित, खेनूरी की सोनम देवी की अगथला के अंकित रावत, बाटुला के अनिल जोशी का माला पहना कर स्वागत किया गया। इस दौरान बंड विकास संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी, पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राणा, महामंत्री हरीश पुरोहित, पूर्व अध्यक्ष शंभू प्रसाद सती, कोषाध्यक्ष ताजवर सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top