ENTERTAINMENT

विनीत कुमार सिंह की वेब सीरीज ‘रंगीन’ का ट्रेलर रिलीज

रंगीन

अभिनेता विनीत कुमार सिंह, जिन्हें पिछली बार फिल्म ‘जाट’ में देखा गया था, एक बार फिर स्क्रीन पर लौटने के लिए तैयार हैं। हालांकि ‘जाट’ में उनके अभिनय की खूब सराहना हुई थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास असर नहीं छोड़ पाई। अब विनीत जल्द ही वेब सीरीज ‘रंगीन’ में नजर आएंगे। इस सीरीज का निर्देशन कोपल नैथानी और प्रांजल दुआ ने किया है। हाल ही में ‘रंगीन’ का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

वेब सीरीज ‘रंगीन’ में दर्शकों को धोखे, साज़िश और बदले की एक दिलचस्प कहानी देखने को मिलेगी। इस सीरीज में विनीत कुमार सिंह के साथ राजश्री देशपांडे, तारुक रैना और शीबा चड्ढा जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे। हाल ही में रिलीज़ हुए ट्रेलर में सभी किरदारों की झलक दिखाई गई है, जो कहानी को और भी रोमांचक बनाती है।

निर्माताओं ने ट्रेलर के साथ कैप्शन साझा करते हुए लिखा, आज की ताजा खबर: विश्वासघात, बदला और एक रंगीन ट्विस्ट। इस सीरीज में विनीत एक पत्रकार आदर्श के किरदार में नजर आएंगे, जो एक रहस्यमय घटनाक्रम की तह तक पहुंचने की कोशिश करता है। ‘रंगीन’ 25 जुलाई, 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।—————————

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top