Uttar Pradesh

भक्ति में डूबा विंध्यधाम, मां भवानी के जयकारों से गूंजा दरबार

विंध्याचल देवी दरबार में आयोजित भव्य देवी जागरण।

देवी जागरण में भजनों की गूंज, पुष्पों व रोशनी से सजा दरबार, भक्तों की उमड़ी भीड़

राष्ट्रीय विन्ध्य पर्यावरण सुरक्षा एवं धर्मोत्थान समिति का वार्षिक आयोजन

मीरजापुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाद्रपद कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि पर विंध्याचल के देवी दरबार में आयोजित भव्य देवी जागरण में सोमवार रातभर भक्ति रस की गंगा बहती रही। राष्ट्रीय विन्ध्य पर्यावरण सुरक्षा एवं धर्मोत्थान समिति द्वारा माता के चारों पहर के श्रृंगार पूजन व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। पुष्पों व रंग-बिरंगी लाइटों से सजे प्रांगण की अलौकिक छटा देखते ही बनती थी।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ व समिति के शिवानंद मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मंत्री ने कहा कि विंध्य धाम सरकार की प्राथमिकताओं में है और यहां की दिव्यता सदैव बनी रहेगी।

भजन गायकों की प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को देर रात तक झूमने पर विवश कर दिया। मंटू मिश्रा, पूजा दुबे, उषा उज्जवल, प्रियंका पांडेय, मिश्रा बंधु और मोहन राठौर ने एक से बढ़कर एक भजनों से भक्तों को भाव-विभोर कर दिया।

आर्गन पर बबलू, पैड पर पप्पू, ढोलक पर मोहन, बैंजो पर धर्मेंद्र व तबला पर विजय ने संगत की। संचालन मंटू मिश्रा ने किया। स्वागत व आभार डॉ. राजेश मिश्र ने व्यक्त किया। इस मौके पर पं. शिवराम मिश्र, पं. कुबेर मिश्र, पंचानन पाठक सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top