
मीरजापुर, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश में मीरजापुर के जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने मंगलवार शाम प्रशासनिक भवन विन्ध्याचल में आयोजित बैठक में मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने जोनल व सेक्टर अधिकारियों के बताई गई कमियों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
डीएम ने कालीखोह से रोपवे मार्ग पर खराब पड़े प्रकाश बिंदुओं को शीघ्र दुरुस्त करने के लिए अपर मुख्य जिला पंचायत अधिकारी एवं ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया। न्यू वीआईपी रेलिंग टूटने की जानकारी पर अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड, लोक निर्माण विभाग को तत्काल मरम्मत कराने का आदेश दिया।
पक्का घाट पर बैरीकेटिंग न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद गोपाल लाल को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि घाटों पर तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी विशेष सतर्कता बरतें और इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी श्रद्धालु बैरीकेटिंग पार कर स्नान न करे, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
डीएम ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि वे तब तक अपने स्थल न छोड़ें जब तक उनके प्रतिनियुक्त अधिकारी मौके पर न पहुंच जाएं। साथ ही, उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ विनम्र व्यवहार करते हुए उन्हें सुगमता से मां विंध्यवासिनी के दर्शन कराने पर जोर दिया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अजय कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सीएल वर्मा सहित सभी जोनल व सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
