Uttar Pradesh

गर्भगृह में मारपीट पर विंध्य पंडा समाज सख्त, अध्यक्ष ने बताया निंदनीय

मां विंध्यवासिनी।

-तीन सदस्यीय जांच टीम गठित

मीरजापुर, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । मां विन्ध्यवासिनी मंदिर के गर्भगृह में हाल ही में हुई मारपीट की घटना को लेकर विंध्य पंडा समाज में रोष व्याप्त है। समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने इसे अत्यंत निंदनीय बताते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए समाज के लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में शीघ्र ही बैठक कर समाज के सदस्यों से संवाद किया जाएगा।

समाज के मंत्री शनि दत्त पाठक ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब मंदिर परिसर में इतनी संख्या में फोर्स मौजूद रहती है, तो फिर गर्भगृह में मारपीट कैसे हो गई ? उन्होंने पुलिस अधीक्षक से अपील की कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो।

घटना की गंभीरता को देखते हुए विंध्य पंडा समाज की ओर से तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है। कमेटी पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंपेगी। समिति की रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की जाएगी। स्थानीय श्रद्धालुओं और समाजजनों में भी घटना को लेकर चिंता जताई गई है और सभी ने मंदिर की गरिमा बनाए रखने की अपील की है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top