ऊना, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । ऊना के प्रशासन द्वारा वीरवार गत रात्रि को फतेहपुर में अवैध खनन पर की गई कार्रवाई को ऊना भाजपा ने दिखावा मात्र करार दिया है और साथ ही चेतावनी दी है कि यदि शनिवार शाम तक अवैध खनन में संलिप्त कांग्रेस के नेताओं पर एफआईआर दर्ज नही होती तो सोमवार से डीसी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन करके रौष जताया जाएगा।
शुक्रवार को ऊना मुख्यालय पर आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा के जिला प्रवक्ता विनय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के संरक्षण में स्वां नदी का सीना जेसीबी और पोकलेन मशीनों से छलनी किया जा रहा है, लेकिन ऊना का प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। प्रशासन केवल दिखावे के लिए कार्रवाई कर रहा है। गुरूवार की रात्रि को फतेहपुर में दो कांग्रेसी नेताओं को खनन में संलिप्त पाया गया, लेकिन उनके खिलाफ कोई भी एफआईआर दर्ज नही हुई। मात्र चालान काटकर ही उन्हें छोड़ दिया गया वो भी खाली टिप्परों के चालान काटे गए।
विनय ने कहा कि जिला प्रशासन की कार्रवाई कुछ ऐसी रही कि पहले रेत से भरे जब्त किए गए और जब पता चला कि ये कांग्रेसी नेताओं के हैं तो टिप्परों को खाली करवाकर खाली टिप्परों के चालान कार्रवाई दिखाने के लिए काटे गए।
उन्होंने कहा कि इन कांग्रेसी नेताओं में से एक तो युवा कांग्रेस ऊना का प्रधान भी रह चुका है और दूसरा कांग्रेस पार्टी का चुनाव लड़ चुका है।
विनय शर्मा ने कहा कि जब प्रदेश भर में बरसात के चलते खनन पर रोक लगी हुई तो फिर ये लोग किसके संरक्षण में अवैध खनन जैसी गतिविधियों को बिना किसी डर के अंजाम दे रहे थे।
भाजपा प्रवक्ता विनय शर्मा ने अवैध खनन पर की गई रेड पर डीसी ऊना को भी आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि डीसी ऊना केवल सुर्खियां बटोरने के लिए ही दिखावे की कार्रवाई करते हैं। गत रात्रि को भी डीसी ने फोटोशूट करवाया और अवैध खनन पर बिना कोई कार्रवाई किए लौट आए। जबकि अवैध खनन में संलिप्त लोगों के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर होनी चाहिए थी।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
