पौड़ी गढ़वाल, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।दमदेवल रेंज के बनेख गांव में भालू की दहशत बनी हुई है। बीते गुरुवार को भालू ने एक महिला पर हमला कर घायल कर दिया था। जिसके बाद क्षेत्र में भालू की दहशत बनी हुई है।
ग्रामीणों ने भालू के आंतक से निजात दिलाने की मांग वन विभाग से की है। वहीं, वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ ही ग्रामीणों से सावधानी बरतने की अपील की है। जिले के थलीसैंण के विभिन्न गांवों में अभी तक भालू का आतंक बना हुआ था। भालू ने कई गांवों में 35 से अधिक मवेशियों को मार दिया था। अब भालू ने दमदेवल रेंज के बनेख गांव में भालू की दहशत बढ़ गई है।
यहां भालू ने बीते गुरुवार की शाम को 48 वर्षीय शंकरी देवी को हमला कर घायल कर दिया। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है। वहीं, गढ़वाल वन प्रभाग की एसडीओ आयशा बिष्ट ने बताया कि बनेख गांव में भालू के हमले के बाद क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। साथ ही ग्रामीणों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
