Haryana

रोहतक: मगन आत्महत्या मामले में ग्रामीणों ने सड़क जाम करने की दी चेतावनी

रोहतक, 30 जून (Udaipur Kiran) । गांव डोभ निवासी मगन आत्महत्या मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए परिजनों व ग्रामीणों ने साेमवार काे पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। परिजनों ने कहा कि अगर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह सड़क जाम कर देंगे। पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को बताया कि पुलिस की एक टीम मुंबई भेजी गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मगन ने पिछले सप्ताह ही अपनी पत्नी व उसके प्रेमी के चलते आत्महत्या कर ली थी। बाद में उसकी पत्नी व प्रेमी के कई वीडियो भी वायरल हुए थे। उसके बाद उसकी पत्नी व उसके प्रेमी के बीच अवैध संबंधों को खुलासा हुआ था। गांव डोभ निवासी मगन उर्फ अजय ने पिछले सप्ताह अपने पत्नी दिव्या व उसके प्रेमी की वजह से आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले मगन ने लाइव आकर पूरे मामले का खुलासा किया था और बताया था कि उसकी पत्नी दिव्या का उसके प्रेमी के साथ अवैध संबंध है और मगन ने वीडियो भी जारी की थी। इसके बाद मगन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने इस संबंध में उसकी पत्नी व उसके प्रमी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था, लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसको लेकर सोमवार को परिजन पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजानिणा ने बहु अकबर थाना प्रभारी को तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। ग्रामीणों ने कहा है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो वह सड़क जाम करने को मजबूर होंगे।

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top