Uttrakhand

मनियारस्यूं में भालू की दहशत से ग्रामीण परेशान

पौड़ी गढ़वाल, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । विकासखंड कल्जीखाल के मनियारस्यूं में भालू की दहशत बनी हुई है। भालू के लगातार हो रहे हमलों से पशुपालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जल्द ही भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी ने बताया कि मनियारस्यूं के कई इलाकों में इन दिनों भालू की दहशत से ग्रामीण परेशान है।

भालू आए दिन ग्रामीणों की गौशालों में घुसकर उनके मवेशियों को निवाला बना रहा है। बताया कि बीते सोमवार की रात को भी भालू ने टोलू गांव में एक बछड़े को हमला कर घायल कर दिया। वहीं, कल्जीखाल के ग्राम दिऊसा स्थित कुस्याण गांव में बीते दिनों निवासी राकेश चंद्र की गौशाला की छत तोड़कर अज्ञात जानवर द्वारा गाय पर हमला कर दिया। घटना से क्षेत्र में भय का माहौल है। पूर्व प्रधान रमेश चंद्र शाह ने बताया कि रात को किसी अज्ञात जानवर द्वारा मवेशी का कुबड़ फाड़कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया है।

कहा कि मनियारस्यूं क्षेत्र में पहले भी अज्ञात जानवर की धमक दिखाई दी गई थी। क्षेत्र के धारी, ओलना में मवेशियों को निवाला बलाया था। ग्रामीणों का कहना है कि इस समय प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती है, तो ग्रामीणों को प्रशासन के खिलाफ आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top