हिसार, 27 जून (Udaipur Kiran) । हांसी उपमंडल के गांव महजद में पानी की तंगी से परेशान
ग्रामीणों ने जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने जाम के दौरान
विभाग के खिलाफ जमकर रोष जताया। ग्रामीणों ने हांसी डाटा रोड पर जाम लगाते हुए बताया
कि कई सप्ताह से गांव में पेयजल आपूर्ति बाधित है, जिससे उन्हें भारी परेशानियों का
सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन से कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस समाधान नहीं
निकाला गया।
परेशान ग्रामीण महिलाएं, बुजुर्ग और युवा शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में सड़क
पर उतर आए और नारेबाजी करते हुए प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों
ने पानी की टंकियों की नियमित सफाई, मोटरों की मरम्मत और पाइप लाइन की जांच की मांग
की। सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी सुमेर सिंह पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे और लोगों
को शांत करने का प्रयास किया।
ग्रामीणों ने बताया कि पानी की मोटर कई दिनों से जली हुई है, जिस कारण गर्मी
के इस मौसम में पीने के पानी के लिए भी भटकना पड़ रहा है। कई बार उन्हें निजी स्रोतों
से महंगे दामों पर पानी खरीदना पड़ता है, जो आर्थिक रूप से भी बोझ बन चुका है।
जाम की सूचना पाकर जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता संजीव त्यागी और
एसडीओ आशीष कुंडू मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बात कर उनकी समस्या जानी और
शीघ्र ही जली हुई मोटर को बदलकर पानी की समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया। अधिकारियों
के आश्वासन पर जाम को हटाया गया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही पानी की आपूर्ति सुचारु नहीं की गई तो
वे फिर से जाम लगाने के लिए मजबूर होंगे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
