
हल्द्वानी, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोटाबाग में गुरुवार को विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण एवं स्वास्थ्य अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट व विधायक बंशीधर भगत ने संयुक्त रूप से किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन से प्रारंभ सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित इस शिविर में गैर संचारी रोगों की जांच, गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण तथा स्वास्थ्य परामर्श जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने स्वास्थ्य शिविर में भाग लेकर विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाया।
उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में अब तक 10672 सामान्य सिविल और 290 विशेष शिविर लगे हैं जिसमें नैनीताल जिले में 1063 सामान्य सिविल और 74 विशेष शिविर लगाए गए हैं जिसमें 67112 लोग लाभान्वित हुए हैं। जबकि राज्य भर में 545233 लोग लाभान्वित हुए हैं।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कमलेश पांडे, विक्रम जंतवाल, मंडल महामंत्री विनोद बधानी, विधायक प्रतिनिधि मयंक तिवारी, सीएमओ डॉ. हरीश पंत, एसीएमओ डॉ. स्वाति भंडारी, डॉ. कुमुद पंत, डॉ. कुलदीप मर्तोलिया, डीएफओ रामनगर ध्रुव सिंह रौतेला आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता
