मोरीगांव (असम), 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । असम के मोरीगांव ज़िले के मायोंग थाना के सामने गुरुवार रात उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब स्थानीय लोगों ने मंत्री चंद्रमोहन पटवारी के काफिले को रोक दिया।
जानकारी के अनुसार, मायोंग क्षेत्र से तीन गायों की चोरी हो गई थी, जिसके विरोध में स्थानीय लोग उग्र हो गए। इसी दौरान मंत्री पटवारी पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य को बरसात के बाद फिर से पर्यटकों के लिए औपचारिक रूप से द्वार का उद्घाटन कर लौट रहे थे, तभी ग्रामीणों ने उन्हें प्रवेश करने से रोक दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश