Haryana

सोनीपत के गांवों में जलभराव से जनजीवन ठप, ग्रामीण बेहाल

सोनीपत, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । लगातार

बारिश ने सोनीपत के कई गांवों में हालात बिगाड़ दिए हैं। भटगांव डूंगरान में तालाब

ओवरफ्लो होने से सड़कों और घरों के सामने भर गया है। इससे बच्चों का स्कूल जाना बंद

हो गया है और ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

भटगांव

डूंगरान में जमा हुआ पानी इतना अधिक है कि बच्चों का स्कूल जाना भी बंद हो गया है।

ग्रामीणों के अनुसार, पिछले 10 दिनों से 25 बच्चों ने स्कूल जाना बंद कर दिया है ग्रामीणों

का आरोप है कि जोहड़ में मछली पालन के लिए नहर का पानी डाला जाता है, जिससे बारिश का

पानी मिलकर तालाब 20-25 एकड़ तक फैल गया है। इससे खेतों में खड़ी फसलें खराब हो रही

हैं और पशुओं को नहलाने तक में दिक्कत आ रही है। गंदे पानी के कारण मच्छरों का प्रकोप

बढ़ गया है और डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।

हालात

इतने गंभीर हो गए हैं कि पिछले दस दिनों से गांव के करीब 25 बच्चे स्कूल नहीं जा पा

रहे। घरों के सामने भरे पानी से बुजुर्ग और महिलाएं बाहर नहीं निकल पा रहे। कई लोग

फिसलकर चोटिल भी हो चुके हैं। कुछ परिवारों ने लकड़ी के फट्टों से अस्थायी रास्ते बनाए

हैं, लेकिन हालात पर काबू नहीं है।

ग्रामीणों

का कहना है कि प्रशासन की अनदेखी से परेशान होकर उन्होंने खुद पैसे जमा कर पाइपलाइन

बिछाई। प्रशासन द्वारा दिया गया पंपसेट खराब पड़ा है। ग्रामीण अजय ने बताया कि दो बार

गलियों को मिट्टी डालकर ऊंचा किया गया, पर हर बारिश में पानी घरों तक आ जाता है।

गांव

की सरपंच प्रियंका के पति ने बताया कि खेतों से पानी गांव में घुस आया है। पंपसेट लगाए

गए हैं और जल्द ही पानी निकालने का प्रयास किया जाएगा। मगर ग्रामीण स्थायी समाधान की

मांग कर रहे हैं और इस जलभराव को प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा बता रहे हैं। गांव के

सैकड़ों घर पानी से घिर चुके हैं। चारा लाना-ले जाना कठिन हो गया है और ग्रामीणों का

जीवन नारकीय हो चला है। अब लोग जल्द राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top