Jharkhand

जमीन पर अवैध कब्जे के विराेध में अनशन पर बैठे ग्रामीण

धरना में शामिल लोग

रामगढ़, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के गोला प्रखंड के ब्यांग मौजा में जमीन पर अवैध कब्जे के विरोध में ग्रामीणों ने बुधवार से फिर एक बार आमरण अनशन शुरू कर दिया है।

ग्रामीणों ने डीसी को बताया कि ब्यांग गांव के खाता नंबर 26 प्लॉट नंबर दो में 1.48 एकड़ भूमि है। खतियानी जमीन से सटे गैरमंजरुआ खास खाता भी है। इसका खाता नंबर 44, प्लॉट नंबर एक, रकबा 1.20 एकड़ है। इस गैर मंजरूआ जमीन पर पूर्वजों से ही ग्रामीणों का दखल कब्जा चला आ रहा है। लेकिन बंदा टोला हेटगढ़ा निवासी अशोक महतो, अनिल महतो, सुनील महतो, प्रकाश महतो, विकास महतो, अमर महतो, विनोद महतो, प्रेमचंद महतो, लोकनाथ महतो, कारण महतो, मनीष महतो, मोती महतो, बालेश्वर महतो, इसरू महतो, शिवचरण महतो, सुदेश महतो ने जाली हुकुमनामा कागजात बनाकर गैर मंजरूआ जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया है।

ग्रामीणों पर दबंगई कर रहे दूसरे गांव के लोग

ग्रामीणों की ओर से मना करने पर उनके साथ मारपीट की गई और जाति सूचक संबोधन भी किया गया। ग्रामीणों ने डीसी को बताया कि अंचल अधिकारी गोला को भी पहले इस मामले में आवेदन दिया गया, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्‍होंने कहा कि इस गैरमजरूआ भूमि आम लोगों की रैयती भूमि की मापी भी पीडब्ल्यूडी और अंचल अमीन की ओर से वर्ष 2018 में की गई थी। ग्रामीणों की ओर से जब वहां अबुआ आवास का निर्माण किया जा रहा था। तब भी उन लोगों ने निर्माण कार्य को रोक दिया। अंचल अधिकारी की मिलीभगत से रजिस्टर टू में भी छेड़छाड़ की गई है।

आमरण अनशन में शंकर करमाली, संतोष करमाली, कृष्णा करमाली, दीपेश करमाली, पवन करमाली, प्रमोद करमाली, विकास करमाली, पूनम देवी, खुशबू देवी सहित अन्‍य मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top