
नाहन, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में कुछ स्कूलों को बंद करने के निर्णय के विरोध में नाहन विधानसभा क्षेत्र के गिरिनगर स्थित पद्दूनी स्कूल को लेकर लोगों में भारी रोष है। यह स्कूल वर्ष 1967 से संचालित है और गिरिनगर पावर हाउस इसके संचालन और देखरेख की जिम्मेदारी निभाता आ रहा है।
इस स्कूल से न केवल तीन से चार पंचायतों के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं बल्कि यह स्कूल 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए कुलविंदर सिंह की शिक्षा का केंद्र भी रहा है। शहीद के सम्मान में स्कूल का नाम भी उनके नाम पर रखा गया है।
शनिवार काे क्षेत्र के ग्रामीणों, महिलाओं और पंचायत प्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के नेतृत्व में एडीएम सिरमौर एल.आर. वर्मा को एक ज्ञापन सौंपा, जिसे राज्यपाल हिमाचल प्रदेश को प्रेषित किया गया है। ज्ञापन में मांग की गई है कि स्कूल को बंद करने का निर्णय तुरंत वापस लिया जाए।
डॉ. राजीव बिंदल ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह स्कूली शिक्षा और शहीदों के सम्मान के साथ अन्याय है। उन्होंने बताया कि स्कूल की अपनी जमीन, भवन और खेल मैदान है तथा वर्तमान में 88 छात्र यहां पढ़ रहे हैं। स्कूल को बंद करना शहीद का अपमान और बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ है।
उन्होंने आरोप लगाया कि नाहन क्षेत्र में कांग्रेस नेताओं की चुप्पी से सरकार को मनमानी करने का मौका मिल रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे निर्णयों का डटकर विरोध किया जाएगा।
पंचायतों के प्रधानों ने भी स्कूल बंद करने के फैसले की कड़ी आलोचना करते हुए सरकार से तत्काल निर्णय वापस लेने की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
