Chhattisgarh

धमतरी : आमगांव में शराब की अवैध बिक्री, पाबंदी लगाने की सूचना देने कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण

कलेक्ट्रेट में शराब की अवैध बिक्री बंद कराने की मांग करते हुए आमगांव के ग्रामीण।

धमतरी, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगरी विकासखंड के बेलरगांव तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत आमगांव में ग्राम सभा की बैठक आयोजित कर गांव में शराब बनाने, बेचने, बिक्री करने एवं सेवन करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। ऐसा करते पाए जाने पर आर्थिक दंड का प्रावधान भी किया गया है। जिसकी सूचना देने एवं आमगांव से घुरावड़ तक जर्जर सड़क मार्ग के मरम्मत की मांग लेकर 28 अगस्त को पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीण कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने अपर कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी को ज्ञापन सौंप कर गांव में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग करते हुए कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।

गुरुवार को ग्राम पंचायत आमगांव के सरपंच कमितला ध्रुव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गांव में अवैध शराब बिक्री को लेकर ग्राम सभा में हुए निर्णय की सूचना देने एवं जर्जर सड़क मार्ग से आवागमन हो रही परेशानी को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। ग्रामीण अध्यक्ष अख्तर खान, अरविंद नेताम, अनिता सोरी एवं सुनीता नेताम ने बताया कि आमगांव में विगत दिनों ग्रामसभा आयोजित किया गया था। जिसमें गांव के युवा और बच्चे शराब के नशे में डूब रहे है इस विषय पर चर्चा की गई। शराब की वजह से गांव में लड़ाई – झगड़ा सहित अन्य घटनाएं हो रही है। इस दौरान ग्राम सभा में गांव में पूर्ण शराबबंदी का निर्णय लिया गया। इसके तहत गांव में शराब बेचने, बनाने, अवैध बेचने एवं गांव में शराब सेवन करते पाए जाने और किसी भी प्रकार से ग्रामीण व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों से आर्थिक दंड वसूला जाएगा। इसके संबंध में ग्राम कोटवार के माध्यम से गांव में मुनादी कराया गया है। इसकी सूचना देने कलेक्ट्रेट आएं है।

ग्रामीणों ने बताया कि आमगांव से घुरावड़ तक कच्ची सड़क मार्ग जर्जर हो गई है। जिसकी वजह से स्कूली बच्चों और राहगीरों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दिनों में गड्ढों में पानी भर जाता है। जिसमें गिरकर लोग घायल भी हो रहे। इस मार्ग में पक्की सड़क बनाई जाएं। इस दौरान चैतराम ध्रुव, भिखारी राम ध्रुव, गोपेंद्र राठौर, सिया बाई ध्रुव, फुलेश्वरी, सुनीता मौर्य, किरण नेताम, कलेंद्री ध्रुव सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top