West Bengal

कूचबिहार में सड़क पर धान रोपाई कर ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन

सड़क मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क बंद

कूचबिहार,13 सितंबर (Udaipur Kiran) । सड़क की बदहाली से जूझ रहे कूचबिहार के गोरस्थान रोड इलाके के ग्रामीणों का अनोखा विरोध प्रदर्शन सामने आया है। गांव के लोगों ने मुख्य सड़क की दुर्दशा से तंग आकर उस पर धान की रोपाई कर डाली। वहीं, ग्रामीणों ने इलाके में बांस गाड़कर और टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सड़क कलाबागान चौपथी से कैंसर सेंटर तक राष्ट्रीय राजमार्ग- 17 को जोड़ती है। पार्षद से लेकर लोक निर्माण विभाग तक बार-बार अनुरोध के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला। लंबे समय से मरम्मत न होने के कारण इस महत्वपूर्ण सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं। बारिश में गड्ढ़ों में पानी जमा हो जाता है। जिससे रोजाना छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती है। इसलिए, ग्रामीणों ने पूजा से पहले सड़क मरम्मत की मांग को लेकर सड़क पर धान रोपकर विरोध जताया । ग्रामीणों ने जल्द सड़क की मरम्मत न होने पर लगातार आंदोलन की चेतावनी भी दी है। सूचना मिलने पर कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। वार्ड नंबर तीन की पार्षद माया साहा ने कहा, इस सड़क पर समय-समय पर दुर्घटनाएं होती रहती है। लोक निर्माण विभाग को कई बार मामले की जानकारी दी गई है। वहीं, जिला परिषद अध्यक्ष को भी इस मामले से अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक सड़क की मरम्मत नहीं हो पाई है। स्वाभाविक है कि ग्रामीण आंदोलन करेंगे। वहीं, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता मृण्मय देबनाथ ने कहा कि सड़क लोक निर्माण विभाग के अधिकार क्षेत्र में नहीं है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top