Bihar

मांस फैक्ट्री का गंदा पानी बहाने के प्रयास का ग्रामीणों ने किया विरोध

अररिया फोटो:मांस फैक्ट्री का बोर्ड
अररिया फोटो:अधिकारी ग्रामीणों से बात करते

अररिया, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज के सिमराहा स्थित हलहलिया पंचायत में लगे मरहबा फ्रोजन फूड्स के नाम से संचालित मांस फैक्ट्री का गंदा और दुर्गंध वाले पानी की निकासी फैक्ट्री के बाहर किए जाने के प्रयास पर ग्रामीणों ने शनिवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के बाद मौके पर सिमराहा थाना पुलिस के साथ अंचलाधिकारी राजीव कुमार पहुंचे और ग्रामीणों के साथ बातचीत की।ग्रामीणों ने मांस फैक्ट्री के गंदा दुर्गंधयुक्त पानी की बाहर निकासी पर आपत्ति व्यक्त की और बढ़ते प्रदूषण और दुर्गंध के कारण जीना दूभर होने की बात कही।ग्रामीणों ने मांस फैक्ट्री का जमकर विरोध किया।जिसके बाद अंचलाधिकारी ललन कुमार ठाकुर और सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती ने मरहबा फ्रोजन फूड्स के कर्मचारी से बात कर गंदे पानी की निकासी पर रोक लगा दिया।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि मरहबा फ्रोजन फूड्स मांस फैक्ट्री संचालक के द्वारा जेसीबी से फैक्ट्री के बाहर बड़ा सा गड्ढा खोदकर फैक्ट्री का गंदा पानी निकाल रहा था।जैसे ही ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली,मौके पर पहुंचकर मांस फैक्ट्री के कर्मचारियों को ऐसा करने से रोका।लेकिन वे लोग फैक्ट्री गंदा पानी निकालने के लिए उतारू थे।जिसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।ग्रामीणों ने बताया कि मांस फैक्ट्री के कारण पूरा इलाका प्रदूषित हो चुका है।फैक्ट्री से उठते सड़ांध के कारण ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है।ग्रामीणों ने तय मानकों के अनुसार फैक्ट्रियों का संचालन नहीं होने का आरोप लगाते हुए मांस फैक्ट्री की उच्च स्तरीय जांच इन्हें बंद करने का प्रयास सरकार के द्वारा करने की बात कही।

मौके पर मौजूद सीओ ललन कुमार ठाकुर ने बताया कि ग्रामीणों ने फैक्ट्री के गंदे जल के प्रवाह को लेकर विरोध किया जा रहा था।जिसके बाद दोनों पक्षों से बात करने के बाद फैक्ट्री संचालक को ऐसा करने से मना किया गया है।गंदे जल के प्रवाह को रोका गया है।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top