
अजमेर, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र के पीसांगन उपखंड अंतर्गत जेठाना और गोला टोल नाकों पर स्थानीय ग्रामीणों से अवैध टोल वसूली के विरोध में क्षेत्रीय निवासियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
सुबह से ही टोल गेट पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी और टोल वसूली के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार, टोल के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले क्षेत्रीय निवासियों को टोल शुल्क में छूट दी जानी चाहिए, लेकिन टोल प्रशासन द्वारा अवैध वसूली की जा रही है।
ग्रामीणों की मांगों पर टोल प्रबंधन और जिला प्रशासन के साथ वार्ता हुई, जिसमें टोल प्रबंधन ने लिखित आश्वासन दिया कि स्थानीय निवासियों के साथ नियमानुसार व्यवहार किया जाएगा। इसके बाद ग्रामीणों ने अपना धरना समाप्त किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, सरपंच, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे। मुख्य रूप से श्रीनगर ब्लॉक अध्यक्ष संपत सिंह राठौड़, पीसांगन ब्लॉक अध्यक्ष राकेश चौहान, पंचायत समिति सदस्य प्रदीप कुमावत, जेठाना सरपंच पदम छाजेड़, नागेलाव सरपंच सुवालाल चौहान, मकरेड़ा सरपंच हनुमान वैष्णव, बुधवाड़ा सरपंच जगदीश गुर्जर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र नरूका, सहित अनेक जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
