Bihar

पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दिया धरना

धरना देते ग्रामीण

भागलपुर, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के जगदीशपुर प्रखंड के तहसुर और सैदपुर घाट पर पुल निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहा।

धरना दे रहे ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से पुल निर्माण की मांग की जा रही है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीण रवि कुमार ने बताया कि पुल नहीं होने के कारण लोगों को जगदीशपुर जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अगर किसी ग्रामीण की तबीयत खराब हो जाए तो उसे अस्पताल ले जाने में घंटों का समय लग जाता है।

धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि इस पुल के बनने से तहसुर, सैदपुर और आसपास के कई गांवों के लोगों को सीधा फायदा होगा। आवाजाही सुगम होने से बच्चों की पढ़ाई, व्यापार और स्वास्थ्य सेवाओं में भी सुधार आएगा।हालांकि ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से आमरण अनशन पर बैठे रहने के बावजूद कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही प्रशासन ठोस कदम नहीं उठाया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top