West Bengal

नारायणगढ़ के काशीपुर में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश

Illegal liquor
Kashipur gram
Kashipur

पश्चिम मिदनापुर, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran News) ।

पश्चिम मिदनापुर जिले के नारायणगढ़ ब्लॉक अंतर्गत काशीपुर गांव में रविवार देर रात ग्रामीणों ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के कुछ लोग अपने घरों से लंबे समय से अवैध रूप से देशी शराब का धंधा चला रहे हैं। इसके कारण युवाओं का भविष्य बिगड़ रहा है और पूरे गांव का सामाजिक वातावरण दूषित हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस कारोबार के चलते घरों में अशांति फैल रही है, महिलाओं के साथ अश्लील भाषा में अभद्रता तक की जा रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस अवैध धंधे के खिलाफ वे कई बार विरोध दर्ज करा चुके हैं और कारोबारियों को चेतावनी भी दी थी, लेकिन इसे अनदेखा कर दिया गया। इसके बाद मजबूर होकर रविवार को लोग कारोबारियों के घरों के बाहर इकट्ठा हुए और जोरदार नारेबाजी की।

स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने भी प्रशासन से इस अवैध कारोबार पर शीघ्र रोक लगाने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो वे व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top