Chhattisgarh

कोरबा : एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, हरदीबाजार में निकली विशाल जनजागरण रैली

एसईसीएल दीपका प्रबंधन के खिलाफ भड़का जनाक्रोश — हरदीबाजार में निकली विशाल जनजागरण रैली, “जबरन नापी सर्वे बंद करो” के नारे से गूंजा इलाका

कोरबा/हरदीबाजार,24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । एसईसीएल दीपका प्रबंधन और जिला प्रशासन के विरोध में आज शुक्रवार को ग्राम पंचायत हरदीबाजार के ग्रामीणों ने विशाल जनजागरण रैली निकाली। ग्रामीणों का आरोप है कि एसईसीएल दीपका प्रबंधन और जिला प्रशासन बिना सहमति और सूचना के जबरन मकानों की नापी कर रहे हैं। 26 अगस्त 2024 को हुआ ड्रोन सर्वे भी पूरी तरह अमान्य बताते हुए लोगों ने इसे निजता का हनन करार दिया।

ग्रामवासियों ने कहा कि, हम अपने अधिकारों से समझौता नहीं करेंगे। जब तक हमारी सभी मांगों पर लिखित सहमति नहीं मिलती, तब तक कोई सर्वे नहीं होने देंगे।”

इस जनजागरण रैली में सरपंच लोकेश्वर कंवर, पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर, विधायक प्रतिनिधि नरेश टंडन, उपसरपंच रेखा जायसवाल, भाजपा जिला मंत्री अजय दुबे, पूर्व सरपंच युवराज सिंह कंवर, राजेश जायसवाल, राजेन्द्र जगत, संसद प्रतिनिधि दिलीप राठौर, विरेंद्र राठौर, संतोष श्रीवास, मनमोहन खांडे, ममता ओग्रे, राजाराम राठौर सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top