पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट ग्रामीणों का कहना, एसपी ने भी नहीं दिया संतोष जनक जवाब
खेतों में दबा हुआ मिला था इस्माईला गांव के गोपी का शव
रोहतक, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के इस्माइला गांव के रहने वाले एमकॉम छात्र की हत्या के मामले में परिजन पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। उनका आरोप है कि पुलिस जानबूझकर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है। यही नहीं उन पर समझौते का दबाव भी बनाया जा रहा है और उनको जान का खतरा बना हुआ है। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार काे ग्रामीण व मृतक के परिजन एसपी रोहतक से मिलने पहुंचे। ग्रामीण एसपी के जवाब से भी असंतुष्ट नजर आए।
मृतक की मां ममता का कहना है कि सात दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस गोपी की हत्या के मुख्य आरोपी नीरज को गिरफ्तार नहीं कर रही है। ना तो सांपला थाना ही कोई संतोष जनक कार्रवाई कर रहा है और ना ही एसपी रोहतक की तरफ से कोई संतुष्टि भरा जवाब होने मिला है। उनका कहना है कि इस हत्या के मामले में मुख्य आरोपी नीरज के परिवार की ओर से समझौते का दबाव बनाया जा रहा है और उन्हें जान का खतरा बना हुआ है। उसने कहा कि मैंने अपने बेटे को बड़े नाज से पाला था और मैं विधवा औरत हूं अब किसके सहारे जी पाऊंगी। वह चाहती हैं कि इस मामले में न्याय हो और सभी पांचों आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।
बताया जा रहा है कि 2 जुलाई को इस्माईल गांव का रहने वाला गोपी अपने साथियों के साथ घर से गया था और 4 जुलाई को उसका शव खेतों में दबा हुआ मिला था। जिसकी सिर में चोट मार कर हत्या की गई थी। इस हत्या का आरोप गांव के ही पांच युवकों पर लगा जिसमें से तीन आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है जबकि दो आरोपी फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर है। जिसमें नीरज को मुख्य आरोपी बताया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
