HimachalPradesh

योल के स्लेट गोदाम में शराब ठेका खोले जाने के विरोध में उतरे ग्रामीण

धर्मशाला, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते योल के स्लेट गोदाम में स्कूल व मंदिर के साथ ही शराब का ठेका खोलने पर मंगलवार देर रात शुरू हुआ विरोध बुधवार शाम तक जारी रहा। लोगों ने बीती रात के अंधेरे में गुपचुप तरीके से शराब ठेका खोले जाने का कड़ा विरोध जताया जिसके चलते महिलाएं रात को ही सड़कों पर ठेके के खिलाफ उतर आई। इतना ही नहीं आक्रोशित स्थानीय महिलाओं ने शराब ठेका बंद किए जाने को लेकर बुधवार को चक्का जाम कर दिया। इन महिलाओं ने दोपहर के समय टंग-नरवाणा-स्लेट गोदाम-खनियारा रोड़ को एक घंटे से भी अधिक समय तक पूरी तरह से बंद रखा। जिसके बाद स्थानीय पुलिस टीम व आबकारी विभाग की टीम के पहुंचने पर मामले को हल्का शांत करवाने पर सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए खुलवाया गया।

उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीप योल के स्लेट गोदाम में रातों रात खोले गए शराब ठेके के विरोध में मुखर हुए ग्रामीणों ने बुधवार को डीसी कांगड़ा को शराब ठेके के विरोध में ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने डीसी कांगड़ा को स्लेट गोदाम की वास्तु स्थिति से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि जहां शराब ठेका खोला गया है, वहां पर एक प्राईमरी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी है। शराब ठेके के साथ ही बस स्टॉप है, जहां लोग आने-जाने के लिए बस लेते हैं। यही नहीं शराब ठेके की जगह के साथ तीन मंदिर, राशन डिपो भी है।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि शराब ठेका बंद नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। साथ ही शराब ठेका खुलने से गांव का माहौल खराब होगा। महिलाओं का मंदिर, आंगनबाड़ी, डिपो आना और बस स्टॉप पर खड़ा होना मुश्किल हो जाएगा। ग्रामीणों व दर्जनों महिलाओं में से महिला मंडलों की प्रधान राजकुमारी, बिंदू देवी, स्वर्णा कुमारी, अनु देवी, सुरक्षा कुमारी, छैला देवी, निर्मला कपूर, सुरेखा पठानिया, सुनीता देवी व अन्य ने आरोप लगाया कि शराब ठेका खोलने के संबंध में एनओसी भी नहीं ली गई है, न तो पंचायत प्रधान और न ही ग्रामीणों को इस संबंध में जानकारी दी गई। ग्रामीणों ने डीसी कांगड़ा से इस संदर्भ में उचित कार्रवाई का आग्रह किया है। उधर, धर्मशाला भाजपा मंडल ग्रामीण के अध्यक्ष भुवनेश चौधरी ने कहा कि स्लेट गोदाम में शराब ठेका खोलने के संबंध में किसी से कोई अनुमति नहीं ली गई, और रातों रात शराब ठेका खोल दिया गया। ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं, और हम भी ग्रामीणों के साथ हैं।

उधर आबकारी आयुक्त अनूप कुमार ने बताया कि योल के स्लेट गोदाम में हाल ही में ठेका खोलने की अनुमति प्रदान की गई थी, जिसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने आपत्ति दर्ज करवाई है। इस विषय को गंभीरता से जांचने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top