Chhattisgarh

कोरबा : अज्ञात वाहन की चपेट में आई महिला, मौत के बाद ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

गुस्साए लोगों ने बिलासपुर कटघोरा मुख्य मार्ग कपोट मुख्य मार्ग में मुआवजा की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया

कोरबा 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ के काेरबा जिले के पाली थाना अंतर्गत चैतमा चौकी क्षेत्र के कपोट में आज गुरुवार तड़के एक सड़क हादसे में 35 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने बिलासपुर–कटघोरा मुख्य मार्ग पर सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की। इस दौरान तीन घंटे तक नेशनल हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात बाधित रहा।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नवलडीह आश्रित गांव निवासी जमुना बाई पूर्ति (35) सुबह करीब 6 बजे खेत में काम करने जा रही थी। इसी दौरान जब वह कपोट के पास नेशनल हाईवे को पार कर रही थी, तभी तेज रफ्तार अज्ञात ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक वाहन समेत फरार हो गया।

इधर घटना की सूचना मिलते ही पाली थाना प्रभारी जितेन यादव और चैतमा चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मृतका के परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और मुख्य सड़क पर शव रखकर मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। देखते ही देखते नेशनल हाईवे पर भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात ठप हो गया।

स्थिति को नियंत्रित करने पाली तहसीलदार मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। प्रशासन ने मृतका के परिजनों को तत्काल सहायता के तौर पर 25 हजार रुपये प्रदान किए। आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया और यातायात सामान्य हो सका। फिलहाल पाली थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top