
बिजनौर,4 अगस्त (Udaipur Kiran) |थाना किरतपुर क्षेत्र के गांव छितावर में रात्रि लगभग डेढ़ बजे बसीकत में दो गुलदार शिकार की टोह लेते हुए जनसेवा केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये|
इस घटना की जानकारी तब मिली जब जनसेवा केंद्र पर काम करने पहुंचे व्यक्ति ने काम करने के लिए सिस्टम को खोला तो सीसीटीवी कैमरे में दो गुलदार शिकार की तलाश करते दिखाई दिए जिसकी जानकारी ग्रामीणों को मिलने के बाद गांव में दहशत फैल गई | ग्रामीणों ने वन विभाग अधिकारियों से क्षेत्र में पिंजरे लगवाकर गुलदारों को पकड़ने की मांग की है। घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग भी सक्रिय हो गया है। एसडीओ ज्ञान सिंह ने बताया कि वह गांव में टीम भेज कर आवश्यक कार्यवाही करायेंगे। उन्होंने अपील भी की है कि कोई भी ग्रामीण खेतों में अकेले न जायें तथा छोटे बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखें |
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र
