Uttrakhand

खन्नी गांव के ऊपर भू-धसाव से दहशत में ग्रामीण

खन्नी गांव के उपर भू-धंसाव को देखकर दहशत में ग्रामीण।

गोपेश्वर, 03 सितम्बर (Udaipur Kiran) । चमोली जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते पोखरी ब्लॉक के खन्नी गांव के ऊपरी क्षेत्र में हो रहे भू-धसाव के चलते गांव पर खतरा मंडराने लगा है। ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

पोखरी ब्लॉक मुख्यालय से ढाई किमी दूरी पर बसा खन्नी गांव के ऊपर से लगातार भू-धंसाव हो रहा है। इससे कई आवासीय मकान खतरे की जद में आ गए है। लगातार हो रही बारिश ने ग्रामीणों की मुश्किलें और बढा दी हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य कुलदीप राणा और प्रधान लता देवी ने बताया कि गांव के ऊपर एक हिस्सा लगातार धंस रहा है। बरसाती पानी की निकासी न होने से पानी दरारों के अंदर जा रहा है। इससे कभी भी इसके नीचे बसे परिवारों पर मुसीबतों का कहर टूट सकता है। ऐसे में ग्रामीण रतजगा करने को विवश हैं। गांव में भय का माहौल बना हुआ है।

प्रधान लता देवी की सूचना पर राजस्व उप निरीक्षक गांव पहुंचे और मौका मुआयना कर उन्होंने ग्रामीणों को घर खाली कर अन्यत्र रहने की सलाह दी किन्तु सरकारी तौर पर कोई राहत नहीं दी गई। क्षेत्र पंचायत सदस्य कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से खन्नी गांव के भूतेर नामक तोक की जमीन धंस रही है। इससे ग्रामीण हर समय डरे सहमें हैं। उन्होंने जिला प्रशासन चमोली से ग्रामीणों की सुरक्षा और भू-धंसाव की रोकथाम को लेकर उचित कदम उठाने की मांग की है।

पीड़ित राजपाल सिंह, देवेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह, केदार सिंह, मदन सिंह, बुद्धि सिंह, राजेन्द्र सिंह, पूरन सिंह, रघुवीर सिंह, बचनी देवी, पुरबा देवी, कलावती देवी आदि ने भी प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top