
भदोही, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । भदोही जिले के सुरियावां थाने के कुसौड़ा गांव में रविवार को एक शिक्षक पर प्रार्थना सभा के बहाने धर्म परिवर्तन का आरोप लगा है। इस मामले में हिंदू संगठनों और ग्रामीणों की तरफ से पुलिस को दी गईं।हिंदू संगठनों और ग्रामीणों के भारी विरोध के चलते धर्म परिवर्तन और प्रार्थना सभा आयोजित करने वाले आरोपी पुलिस के पहुंचने के पूर्व आयोजन स्थल पर तालाबंद कर भाग निकले।सुरियावां के कुसौड़ा गांव स्थित प्राचीन कुशावलनाथ मंदिर के ठीक सामने एक मकान में यह आयोजन किया गया था। जैसा कि आरोप है कि यह मकान सुरियावां में संचालित एक निजी स्कूल के शिक्षक का है। शिक्षक पर रविवार को 60 से 70 लोगों को जमा कर धर्म परिवर्तन के लिए प्रार्थना सभा आयोजित करने का आरोप है।हिंदू संगठनों एवं ग्रामीणों का आरोप है कि हिंदूधर्म के खिलाफ एक दूसरे धर्म विशेष के शिक्षक की तरफ से यह साजिश रची जा रही है। आरोपी शिक्षक जिस मकान में प्रार्थना सभा का आयोजन करता है उसका निजी है। इस मुद्दे को लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुका है। आठ माह पूर्व प्रशासन ने इस स्थल पर ताला लगा दिया था। लेकिन पांच-छह माह बाद से यहां फिर से प्रार्थना सभाएं फिर से शुरू हो गईं।इस मामले में भदोही पुलिस की मीडिया सेल ने बताया है कि थाना सुरियावां के ग्राम कुसौड़ा में कुसावलनाथ मंदिर के पास सेंट थॉमस स्कूल मलेपुर के अध्यापक सिल्वा कुमार का नवनिर्मित मकान है। रविवार को ग्रामवासियों ने बताया कि सिल्वा कुमार कुछ लोगों के साथ अपने घर के अंदर प्रार्थना सभा कर रहे हैं। इस सूचना पर मौके पर पुलिस बल पहुंची तब तक आरोपी लोग घर का ताला बंद करके चले गए थे। मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।
(Udaipur Kiran) / प्रभुनाथ शुक्ल
