Uttar Pradesh

साइकिल सवार युवक की ट्रक से कुचलकर मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

सड़क जाम किए ग्रामीणों से बात करते एसडीएम चुनार राजेश वर्मा।

– दो घंटे तक अहरौरा-जमुई मार्ग रहा बाधित, मुआवजे की मांग पर अड़े रहे

मीरजापुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । अहरौरा थाना क्षेत्र के अहरौरा-जमुई रोड पर बुधवार दोपहर उस समय हड़कम्प मच गया, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार युवक को कुचल दिया। हादसा पूर्वी पटिहटा गेट के सामने करीब तीन बजे हुआ। जिसमें खुटहा गांव निवासी 29 वर्षीय रामधीन पुत्र छैबर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और मुआवजे, ट्रक चालक की गिरफ्तारी तथा ट्रक को जब्त करने की मांग पर अड़ गए। सड़क जाम के चलते दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई।

सूचना मिलते ही एसडीएम चुनार राजेश वर्मा, अहरौरा थाना प्रभारी अजय सेठ तथा इमलिया चट्टी चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। प्रशासन की ओर से उचित मुआवजे व सहायता का आश्वासन दिए जाने के बाद करीब दो घंटे बाद जाम समाप्त हुआ।

चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि मृतक रामधीन सोनवरसा स्थित एक राइस मिल में मजदूरी करने जा रहा था, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक व उसके चालक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top