Bihar

एक सप्ताह से वक्रब ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

अररिया फोटो:ग्रामीणों का बिजली समस्या को लेकर प्रदर्शन

अररिया, 27 जून (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज के परवाहा वार्ड संख्या 06 और 07 का ट्रांसफार्मर पिछले आठ दिनों से खराब है।जिसके कारण विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप्प है।

भीषण ग्रामीण में बिजली आपूर्ति नहीं होने और खराब ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से ग्रामीण आंदोलित होने लगे हैं।इसी कड़ी में शुक्रवार को ग्रामीणों ने परवाहा में खराब ट्रांसफार्मर बदले जाने और बिजली सेवा बहाल किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

अंधेरे में रहने को विवश और गर्मी से परेशान दलित समाज की महिलाओ और पुरुषों ने विद्युत विभाग और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि दलित होने के कारण उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।

लोगों ने बताया कि जब विभाग से ट्रांसफार्मर बदलने की बात की गई तो बताया गया कि आठ दिन के बाद ट्रांसफार्मर लगेगा। नाराज लोगों ने कहा कि पिछले सात दिनों से वे लोग अंधेरे में और भीषण गर्मी में रहने को मजबूर हैं।अंधेरे के कारण रात को हमेशा सांप और बिच्छू का डर बना रहता है।

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि महीने में मुश्किल से दस दिन बिजली रहती है, लेकिन बिल समय पर जमा करना पड़ता है।प्रदर्शन कर रहे लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि लाइनमैन महेंद्र बिजली ठीक करने के नाम पर हजारों रुपये की वसूली करता है और रुपये नहीं देने पर बिजली ठीक करने से मना कर देता है। प्रदर्शनकारियों ने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी आक्रोश व्यक्त किया और कहा कि नेता सिर्फ वोट लेने आते हैं और फिर गायब हो जाते हैं। वहीं जब इस मामले में विद्युत विभाग के अभियंता से संपर्क किया गया तो फोन रिसिव नहीं किया गया।

प्रदर्शन करने वालों में देवकी देवी, लूटनी देवी, सांझा देवी

पार्वती देवी, रंभा देवी, ललिता देवी, सरिता देवी , मंजुला देवी, अमला देवी, लुटुसिया देवी, बिजली देवी, रूप देवी, फुलेश्वरी देवी, रामदाय देवी, चंदन साह, रमेश यादव,संदेव चौपाल, दिलीप मंडल, रामचंद्र मंडल, अनिल सरदार, राजू मंडल, जितेंद्र दास, रोशन ऋषि, दुर्गेश शर्मा, रमी ऋषि, राजिन ऋषि, मायनन्द ऋषि, सुमित चौपाल, टुनटुन शर्मा, नीलम देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top