CRIME

प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी सहित तीन युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा

तीनों आरोपियों को पुलिस के हवाले किया, एक युवक भागने में रहा सफलहमीरपुर, 24 अगस्त (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में रविवार को साथियों के साथ बाइक से प्रेमिका से मिलने आए युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। वहीं एक युवक भागने में सफल हो गया। तीन युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस थाना ले आई है।

बिवांर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला की ससुराल जनपद महोबा में है। महिला की 18 वर्षीय पुत्री का महोबा की नई कलेक्ट्रेट के पीछे के कोलकठपुरवा मोहल्ला निवासी दीपक से प्रेम हो गया है। प्रेम प्रसंग के चलते दोनों फोन से एक दूसरे से बातचीत कर मुलाकात करते रहे। उसकी पुत्री अपने ननिहाल में कुछ दिन पहले आई। जहां शनिवार की रात दीपक बाइक से अपने एक साथी के साथ युवती के ननिहाल आ गया। दोनों युवकों को संदिग्ध हालत में गांव में टहलते देख ग्रामीण एकत्र हो गए और दोनों युवकों को पकड़ लिया। प्रेमी युवक ने ग्रामीणों से प्रेमिका से मिलने आने की बात बताई। तभी प्रेमी का साथी फायदा उठाते भाग गया। वहीं प्रेमी युवक ने फोन से अपने दो अन्य साथियों को बुला लिया। ग्रामीणों ने तीनों युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। एसआई मोहम्मद सुल्तान ने रविवार को, बताया कि युवकों के परिजनों को फोन से जानकारी देकर बुलाया गया है। परिजनों के आने पर जांच का कार्य कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top